देश में चल रही पूंजीपतियों की सरकार से त्रस्त हैं आमलोग : कांग्रेस

कांग्रेस के राज्य प्रभारी सचिव शहनवाज आलम तीन दिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:12 PM

बांका. कांग्रेस के राज्य प्रभारी सचिव शहनवाज आलम तीन दिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को उन्होंने विभिन्न प्रखंडों में आमजनों के बीच कांग्रेस पार्टी की नीति सिद्धांत को साझा किया है. कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. महंगाई की मार से देश की जनता त्रस्त है. भाजपा आदिवासी, गरीबों की सामूहिक संपत्ति जल, जंगल व जमीन पर पूंजीपतियों का अधिकार कायम करना चाहती है. आज लोग गांव से पलायन कर रहे हैं. चूंकि सरकार छोटे-छोटे उद्योग का बढ़ावा नहीं दे रही है. प्रभारी सचिव ने आदिवासी समाज को पुनः कांग्रेस के ओर मुखातिब होने की अपील की. और राष्ट्र निर्माण के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी के हाथों को मजबूती देने की बात कही. कहा कि आदिवासी अधिकार के लिए संघर्ष के प्रतीक जयपाल सिंह मुंडा की सोच को आगे बढ़ाने के लिए सबों को मिलकर सजग रहने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह, प्रदेश नेता राजेश मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह व जितेंद्र सिंह, राजीव रंजन, राहुलदेवा, सोनू कुमार, राहुल सिंह, रविंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version