पुल के समीप कचरे का अंबार, पुल के नीचे कूड़ा फेंकते हैं लोग
पंजवारा बाजार के बीचों बीच पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के किनारे कचरे का अंबार लगा है. कचरा के ढ़ेर से हमेशा संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है.
पंजवारा. पंजवारा बाजार के बीचों बीच पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के किनारे कचरे का अंबार लगा है. कचरा के ढ़ेर से हमेशा संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है. जबकि स्वच्छता के नाम पर पंचायत में लाखों रुपया खर्च होती है. आश्चर्य तो इस बात की है कि आसपास के स्थानीय लोग के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी भी कचरे को पुल किनारे फेंक देते हैं. बताया जाता है कि यह काम स्वच्छता कर्मियों द्वारा एक दिन नहीं बल्कि पिछले कई महिनों से किया जा रहा है. कचरों की ढेर के लिए पंचायत माराटीकर में कचरा घर भी बना हुआ है. कचरा ढोने के लिए ई-रिक्शा लोहिया बिहार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कर्मी को दिया गया है. बावजूद इसके स्वच्छता कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने में रुचि नहीं रखते हैं. कचरे की गंदगी से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने बताया कि पुल में कचरा फेंका जाना गलत है. सभी अपशिष्ट को कूड़ाघर में जमा करना चाहिए. इस मामले की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है