सड़क पर पानी बहाने से लोग परेशान

प्रखंड क्षेत्र के घियाही यादव टोला में कुंआ का पानी सड़क पर बहाने से दो पक्ष के बीच विवाद शुरु हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:13 PM
an image

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के घियाही यादव टोला में कुंआ का पानी सड़क पर बहाने से दो पक्ष के बीच विवाद शुरु हो गया है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण यादव एवं उनके परिजनों द्वारा जबरन सड़क पर पानी बाहर देने से हर वक्त सड़क पर जल-जमाव की स्थिति बनी रहती है. जिसके चलते आधा दर्जन घर के लोगों को घर से सड़क पर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीण वकील यादव,अशोक यादव, उपेंद्र यादव आदि ने स्थानीय सरपंच को लिखित आवेदन देकर मामले में शिकायत दर्ज कराया है. इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों को ग्राम कचहरी के नियमानुसार नोटिस करते हुए बुलाकर समस्या का समाधान कराया जायेगा.

जलमीनार से लोगों का नहीं, खेत का बुझ रहा है प्यास

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में लाखों रुपये की लागत से बने जलमीनार से आये दिन खेत की सिंचाई करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उक्त जलमीनार से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है, लेकिन खेत को पानी नसीब हो रहा है. इसको लेकर वार्ड सदस्य कविता देवी एवं वार्ड सचिव सूरज मंडल द्वारा भी किसी तरह का निगरानी नहीं की जा रही है. जिसके चलते गांव के लोगों में नाराजगी का माहौल है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारी से भी किया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. इस संबंध में पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि जल्द मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version