मंदार महोत्सव को लेकर पीएचईडी विभाग ने अपना कार्य किया आरंभ
मंदार महोत्सव को लेकर पीएचईडी विभाग ने अपना कार्य किया आरंभ
बौंसी. मंदार महोत्सव 2025 सह बौंसी मेला परिसर को सजाने संवारने का कार्य शुरू हो चुका है. मालूम हो की मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले इस मेले में बिहार, झारखंड ,उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों के लोगों का हुजूम उमड़ता है. मेला में लोगों के लिए सुरक्षा, सेवा और सुविधा के लिए कई तैयारियां की जा रही है. परिसर की साफ- सफाई के साथ-साथ मुनेश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी को भी सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है. दूसरी ओर पीएचईडी विभाग द्वारा शौचालयों की मरम्मत के साथ-साथ साफ सफाई और रंग-रोगन का कार्य आरंभ कर दिया गया है. पीएचईडी विभाग के संवेदक नवनीत पांडे की देखरेख में शौचालय मरम्मत, सफाई के साथ-साथ पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए मेला परिसर, मंदार तराई स्थित विभिन्न चापाकलों की मरमत और रंग-रोगन का कार्य भी आरंभ किया गया है. बताया गया कि मंदार तराई और बौंसी मेला परिसर में करीब तीन दर्जन स्थाई और अस्थाई शौचालय कार्य करेंगे. संवेदक ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर शौचालय पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाएगा. ठंड को देखते हुए मंदार तराई में श्रद्धालुओं के लिए गर्म पानी की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है