शंभुगंज.शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की मसोमात महिला के साथ एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं आर्थिक शोषण करने का मामला सामने आया है. घटना राजस्थान के टप्पीगाड़ा शहर में हुआ है. इसके बाद पीड़ित महिला न्याय के लिए कभी राजस्थान पुलिस तो कभी शंभुगंज पुलिस से शिकायत कर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. शनिवार को भी पीड़िता शंभुगंज थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की. पीड़िता ने बताया कि पति की मौत हो जाने के बाद अपने एक पुत्री को भरण पोषण करने और अपना भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करने राजस्थान के टप्पीगाड़ा चली गयी. जहां वह प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी. इसी बीच इस फैक्ट्री में काम कर रहे हरियाणा के घरौंदा करनाल निवासी कमलेश चौहान, पिता भुवनेश्वर चौहान से उसकी जान पहचान हो गयी. इसके बाद स्वजाति होने के कारण युवक ने उनसे दोस्ती कर ली. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब एक साल से शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. साथ ही 60000 रुपया भी युवक ने उनसे ले लिया. जब शादी करने का दबाव बनाया तो युवक वहां से फरार हो गया. उधर शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला राजस्थान से जुड़ा हुआ है. फिर भी पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर महिला के साथ न्याय हो इसको लेकर प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है