पैक्स, व्यापार मंडल व मिलों का भौतिक सत्यापन जारी
पैक्स, व्यापार मंडल व मिलों का भौतिक सत्यापन जारी
बांका. जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स, व्यापार मंडल व मिलों के भौतिक सत्यापन को लेकर डीएम द्वारा जांच टीम गठित की गयी है. साथ ही डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त अधिकारी संबंधित पैक्सों, व्यापार मंडलों व मिलों का विस्तृत जांच करना सुनिश्चित करेंगे. और संलग्न विहित प्रपत्र में जांच प्रतिवेदन अपने स्पष्ट मंतव्य सहित जिला आपूर्ति शाखा बांका में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इस कड़ी में शक्रवार को अपर समाहर्ता मनोज कुमार द्वारा अमरपुर प्रखंड एवं डीसीओ संतोष कुमार द्वारा बेलहर प्रखंड का जांच किया गया. शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार फोटो 14 बांका 4 गिरफ्तार कारोबारी बांका. उत्पाद विभाग ने गत गुरुवार को जांच अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया है. और कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जिसके तहत बेलहर थाना के घोघा ग्राम से खोंटा निवासी बाइक सवार रामजी कुमार को 17 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. और उनकी बाइक जब्त की गयी है. वहीं बाराहाट थाना के बाराहाट रेलवे स्टेशन के पास भागलपुर जगदीशपुर निवासी अरविंद कापरी व दीपक तांती को 20 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि कटोरिया थाना के करझौंसा रेलवे स्टेशन के पास चांदन लूरीटांड निवासी दिवाकर यादव 6 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है