घर के दरवाजे से पिकअप वैन हुई चोरी, सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद

घर के दरवाजे से पिकअप वैन हुई चोरी, सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:06 AM

कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दादी बगीचा के निकट हुई वारदात

कटोरिया. कटोरिया बाजार क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि बाइक से पहुंचे वाहन चोर गिरोह के सदस्य ने कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दादी बगीचा के निकट अनिल वर्णवाल के घर के सामने खड़ी पिकअप वैन चोरी कर ली. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच15एसी-8405 बताया गया है. वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है. जिसमें रात्रि एक बजकर 13 मिनट पर पिकअप वैन को स्टार्ट कर देवघर रोड में जाने की जानकारी मिली है. घटना के संबंध में वाहन मालिक अंकित कुमार के पिता अनिल वर्णवाल ने रविवार की सुबह कटोरिया थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. पिकअप वैन चोरी की घटना से स्थानीय वाहन मालिक भी सहमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version