शार्ट सर्किट से पिकअप वाहन में लगी आग
शार्ट सर्किट से पिकअप वाहन में लगी आग
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव में शनिवार की शाम पुआल लदी एक पिकअप वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे देखते ही देखते पिकअप वाहन जलकर खाक हो गया. इस घटना में पिकअप वाहन के चालक बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार भूमिहारा गांव निवासी निलेश कुमार सिंह के पिकअप वाहन पर इटवा गांव से पुआल लादकर भूमिहारा गांव आ रहे थे. इस क्रम में भूमिहारा चौक पहुंचने के पूर्व ही पिकअप वाहन में अचानक आग लग गयी. आग की लपटे देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद चालक ने वाहन से उतरकर अपनी जान बचायी. लोग आग बुझाते इसके पूर्व ही आग ने पूरी वाहन को अपने आगोश में ले लिया और कुछ ही देर में जलाकर खाक कर दिया. घटना के बाद वहां जल रहे वाहन को देखने के लिये लोगों की भीड़ लग गयी. पिकअप वाहन के मालिक ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण वाहन में आग लगी है. जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है