आकांक्षी जिलों में संचालित नीति आयोग की योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा: श्रीपद येस्सो

सौर्य उर्जा को और बढ़ावा दिया जायेगा. ताकि हर बासवट को बिजली आसानी से उपलब्ध हो जाय. इसको लेकर फरवरी 2024 में पीएम सूर्य धर योजना लांच किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:21 PM

बांका. सौर्य उर्जा को और बढ़ावा दिया जायेगा. ताकि हर बासवट को बिजली आसानी से उपलब्ध हो जाय. इसको लेकर फरवरी 2024 में पीएम सूर्य धर योजना लांच किया गया है. जिसमें 1 करोड़ घरों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इस योजना में करीब 75.021 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उक्त बातें नवीन एवं नवीनीकरण केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पीएम के द्वारा देश भर के 112 जिलों को आकांक्षी जिला चिन्हित किया गया है. जहां नीति आयोग के द्वारा कई योजनाएं संचालित हो रही है. बांका में संचालित योजनाओं की धरातलीय स्थिति की जांच व उसकी समीक्षा की जायेगी. इसके लिए बांका में तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे है. पहले दिन कार्यक्रम के तहत बौंसी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया. दूसरे दिन शनिवार को रजौन के बाबरचक स्थित संचालित योजनाओं का निरीक्षण व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी. इस दौरान लाभुकों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक लिया जायेगा. राज्य मंत्री ने बताया कि नीति आयोग के इंडिकेटरों पर चल रहे कार्यो की एक समीक्षा रिपोर्ट पीएम को सौंपी जायेगी. इसमें जो भी कमी पायी जायेगी, उसे दूर किया जायेगा. प्रेस वार्ता को पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला के लिए चल रही योजनाओं के गहन अध्ययन के बाद इसकी रिपोर्ट पीएम को सौंपी जायेगी. जो भी कमी होगी, केंद्र व राज्य सरकार मिलकर दूर करेगी. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय दास, महेश गुप्ता, सुनील चटर्जी, मुकेश सिन्हा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version