पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया पौधरोपन
पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया पौधरोपन
बाराहाट. राजकीय मध्य विद्यालय भंगा पथरा बाराहाट में मंगलवार को इको क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, इको क्लब के नोडल शिक्षक रोहित कुमार एवं अन्य शिक्षक देव कुमार जुगनू एवं प्रखंड संसाधन केंद्र बाराहाट के बीआरपी राकेश रंजन कुमार भी शामिल थे. जानकारी हो कि इको क्लब प्रत्येक मध्य विद्यालय में संचालित है. इसमें 20 सदस्य होते हैं, जो विद्यालय को हरा भरा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक द्वारा इको क्लब के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया. वातावरण की सफाई, जल एवं वनों का संरक्षण करना प्रदूषण रहित वातावरण का निर्माण करना जल है तो कल है, जल है तो जीवन है आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. इको क्लब के सभी सदस्य को इको क्लब अनुदान राशि से हरे रंग का शर्ट एवं कैप दिया गया. इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है