रजौन.मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगाये जायेंगे. पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है. ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता. हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं. बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा. प्रभात खबर के नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत सूबे के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक में गुरुवार को पौधरोपण किया गया.
जिलाधिकारी अंशुल कुमार, उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, मनरेगा पीओ अमित कुमार, जिप सदस्य सुमन पासवान, उप प्रमुख गुड्डू राजा, अमहारा हरचंडी पंचायत के मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, उप मुखिया अखिलेश सिंह कुशवाहा, नवादा खरौनी मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, हरित रजौन समेत अन्य गणमान्य लोगों ने पौधरोपण किया. स्मार्ट विलेज परिसर में 15 से अधिक पौधे लगाये गये. इस अवसर पर हरित रजौन के डॉ रवि रंजन, प्रियरंजन रविदास, कन्हैया लाल सिंह, प्रियरंजन कुमार, सुमित कुमार उर्फ बब्बू, डॉ अमरेश कुमार, डॉ सत्यम कुमार, बादल कुमार नंदी, नीतीश कुमार बंटी, मनोरंजन कुमार सिंह समेत कई लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे.हर आदमी हर साल लगाये 10 पौधे
जिलाधिकारी अंशुल ने प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन मुहिम की तारीफ की. उन्होंने ने कहा कि प्रभात खबर समाचार के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहा है. पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है. हर व्यक्ति को प्रति वर्ष में कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए. डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि आज जो पौधा लगाये गये हैं, वृक्ष बनने तक इसकी सेवा भी होनी चाहिए. उन्होंने अभियान की प्रशंसा करते हुए बधाई दी. सीओ कुमारी सुषमा ने कहा कि प्रभात खबर की मुहिम कि मैं मुक्त कंठ से प्रशंसा करती हूं. पेड़ पौधे हमारे लिए पूजनीय है. हमारे जीवन रक्षक हैं. इस अभियान से जुड़कर शहर व गांव को हरा-भरा करने का कार्य किया जायेगा. मेरी सभी से अपील है कि एक एक पौधा जरूरी लगाएं. बीपीआरओ दीपशिखा ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. प्रभात खबर की इस मुहिम से हमें और पर्यावरण की सेवा करने का मौका मिलने जा रहा है. नया पौधा नया जीवन अभियान का हिस्सा बनकर इसे वास्तविक लक्ष्य तक पहुंचाने का काम करेंगे. मैं अपने सभी सहयोगी के साथ मिलकर पौधे लगाने का कार्य करूंगी.पौधे लगाना ही नहीं, उनकी देखभाल भी जरूरी
उप प्रमुख गुड्डू राजा ने कहा कि इस धरती को हरा-भरा करना हमारा कर्तव्य बनता है. प्रभात खबर की मुहिम वास्तव में जनकल्याणकारी है. वर्तमान समय में पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. मैं सभी सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण करूंगा. मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा ने कहा की नया पौधा नया जीवन बेहतरीन अभियान है. पौधों से मेरा गहरा संबंध है, मैं हर अवसर पर पौधरोपण करके उनकी देखभाल करता हूं. अभिमान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पौधरोपण किये जायेंगे. हरित रजौन के डॉ रवि रंजन ने कहा कि प्रभात खबर की मुहिम ने हिस्सेदार बनाया है. लोग अब अपने किसी खास दिन को यादगार बनाने के लिए पौधे लगा रहे हैं. कोई पौधरोपण कर अपना जन्मदिन मना रहा है, तो कोई अपनी शादी की सालगिरह पर पौधा रोप रहा है. लेकिन पौधा लगाना ही काफी नहीं है. समुचित देखभाल भी की जानी चाहिए, ताकि वे वृक्ष बन सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है