15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत की परवाह किये बिना खिलाड़ी बेहतर तरीके से खेलें, सरकार खिलाड़ियों को दे रही सुविधा- डीएम

इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया

बांका. जिला मुख्यालय के आरएमके मैदान परिसर में मंगलवार से जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल दुनिया में जिला व राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. कहा कि जिला स्तर पर चयनित बच्चें राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. खिलाड़ी जीत की परवाह किये बिना खेल को बेहतर तरीके से खेलें. आज सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. जिसके तहत जिले में भी खेल भवन सह व्यायामशाला स्थापित किया गया है. जिसमें अत्याधुनिक फिटनेस उपकरण युक्त जिम की व्यवस्था है. वहीं इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया है. इसके अलावा जिले में 6 नये स्टेडियम शंभुगंज, चांदन, बेलहर, कटोरिया, फुल्लीडुमर एवं बाराहाट में बन रहा है. साथ ही सभी पंचायतों में खेल स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता अनिरूद्ध पांडेय, डीडीसी अंजनी कुमार, एडीएम अजीत कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमारी सहित संयोजक प्रदीप कुमार व शारीरिक शिक्षक संतोष, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह हरीश गांगुली, पंकज कुमार, चंदन कुमार, मनोज निरंकारी, अमित कुमार यादव, मनीषा कुमारी, अंकुश कुमारी, रामकुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. सुब्रतो चैंपीयनशिप रहा है बांका- डीएम ने कहा कि बांका जिला अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. जिला अंडर 17 फुटबॉल बालक वर्ग में बांका ने सुब्रतो चैंपियनशिप का खिताब जीता है. जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 17 के 16 सदस्यीय टीम में बौंसी प्रखंड के मुन्ना हेंम्ब्रम का चयन हुआ है. साथ ही मेडल लाओ एवं नौकरी पाओ के तहत 4 बच्चों का चयन सरकारी नौकरी में भी हुआ है. जो गर्व की बात है. विजेता प्रतिभागी- चार सौ मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम कोमल कुमारी, 200 मीटर में पुष्पा कुमारी द्वितीय एवं सोनम कुमारी तृतीय स्थान पर रही हैं. वहीं बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर अंडर 14 बालक में कुमार यशस्वी, अंडर 17 में अर्णव कुमार, एवं अंडर 19 में शिवम पांडे ने प्रथम स्थान हासिल किया. गोला फेंक में बालक वर्ग में रमेश कुमार व यशराज सफल रहे. इसके अलावा कराटे में 29 खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें