जिला खेल में तीसरे दिन कबड्डी, बॉलीबॉल, कुश्ती, फुटबॉल व शतरंज खिलाड़ियों ने दिखाया दम
जिसमें कबड्डी में 140 टीमों ने हिस्सा लिया.
बांका. जिला मुख्यालय के आरएमके मैदान परिसर व खेल भवन में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरूवार को कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, फुटबॉल व शतरंज के तीनो वर्गो का मैच खेला गया. जिसमें कबड्डी में 140 टीमों ने हिस्सा लिया. जबकि वॉलीबॉल में 35, शतरंज में 40 खिलाड़ी एवं फुटबॉल में 12 टीमों ने भाग लिया. इससे पूर्व सहायक समाहर्ता अनिरूद्ध पांडे व जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शरारिक शिक्षक सह संयोजक प्रदीप कुमार, विजयंत कुमार सिंह, हरीश गांगुली, अमित कुमार, गौतम पाठक सहित अन्य शरारिक शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कबड्डी के विजेता व उप विजेता- अंडर 14 कबड्डी बालक वर्ग में विजेता आरएमके इंटर स्कूल बांका, उप विजेता यूएमएस खडिहारा, अंडर 17 में विजेता आरएमके इंटर स्कूल बांका, उप विजेता हाई स्कूल नवादा बाजार, अंडर 19 में विजेता हाई स्कूल सबलपुर, उप विजेता हाई स्कूल सूईया रहे. जबकि बालिका वर्ग में अंडर 14 में विजेता एमएस लकड़ीकोला, उपविजेता एमएस कठेल, अंडर 17 में विजेता एचएस चंगेरी मिर्जापुर, उपविजेता एचएस जेठौर, अंडर 19 में विजेता एचएस पिपरा भागवतचक, उपविजेता राजपुर हाई स्कूल राजपुर, बॉलीबॉल के विजेता व उपविजेता- अंडर 14 बालक वर्ग में विजेता बीडी अकादमी अमरपुर, उपविजेता संत जोसेफ स्कूल बांका, अंडर 17 में विजेता अंबेडकर पब्लिक स्कूल चपरी धौरेया, उप विजेता एसएस गर्ल्स स्कूल बांका, अंडर 17 में विजेता बीडी एकेडमी अमरपुर, उपविजेता हाई स्कूल सबलपुर रहे. फुटबॉल विजेता व उपविजेता- अंडर 17 में विजेता शक्तिनगर हाई स्कूल जयपुर, उपविजेता आरएम के उच्च विद्यालय बांका, अंडर 19 में विजेता शक्तिनगर हाई स्कूल जयपुर, उपविजेता आरएम के उच्च विद्यालय बांका रहे. कुश्ती के विजेता व उप विजेता- कुश्ती में अंडर 17 में अमन कुमार विजेता, कुश कुमार उपविजेता, अंडर 19 में बालिका खुशी कुमारी रही. शतरंज में विजेता व उप विजेता- अंडर 17 में विजेता वैभव मिश्रा, उप विजेता सोनू सिंह, अंडर 14 में अभिषेक कुमार विजेता व उपविजेता रामप्रवेश कुमार, अंडर 17 में बालिका खुशी सिंह विजेता व आशी कुमारी उप विजेता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है