पीएम आज करेंगे हर घर फाइबर सेवा का उद्घाटन, सभी पंचायतों में चालू हो जायेगी इंटरनेट सेवा

बांका : आगामी मार्च 2021 तक जिल के सभी 185 पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर चालू हो जायेगा. प्रत्येक पंचायतों में कम से कम पांच एफटीटीएच जोड़ने की योजना है. जिससे पूरा पंचायत इंटरनेट कनेक्शन से लैस हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 2:16 AM

बांका : आगामी मार्च 2021 तक जिल के सभी 185 पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर चालू हो जायेगा. प्रत्येक पंचायतों में कम से कम पांच एफटीटीएच जोड़ने की योजना है. जिससे पूरा पंचायत इंटरनेट कनेक्शन से लैस हो जायेगा.

फिलवक्त जिले में 756 कॉमन सर्विस सेंटर कार्यरत है. जिसमें 678 कॉमन सर्विस सेंटर 185 पंचायत में काम कर रही है. शेष शहरी क्षेत्र में कार्यरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे.

मालूम हो कि जिले के सभी पचायतों में बीबीएनएल व भीटीएनएल ने बीएसएनएल के साथ मिल कर फाइबर बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया है. उद्घाटन के साथ ही जिले के सभी पंचायतों में नेट की सुविधा भी चालू हो जायेगी.

देश भर में बिहार पहला राज्य है जहां इंटरनेट की सुविधा गांव-गांव में बहाल हो जायेगी. विभाग के वेबसाइट लिंक http://pmevents.ncog.gov.in पर रेजिस्ट्रेशन कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट अपने मोबाइल पर देखा जा सकता है. इस आशय की जानकारी सीएससी के जिला प्रबंधक प्रिय रंजन ने दी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version