धोरैया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में बन रहे जल जीवन हरियाली वाटिका व सीढ़ी निर्माण कार्य का जायजा शुक्रवार को मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने लिया. मनरेगा योजना के तहत तालाब के दक्षिण 65 फीट लंबे सीढ़ी के निर्माण कार्य का अवलोकन किया. इसके अलावे तालाब के उत्तर, पूरब तथा पश्चिम की ओर 15वीं वित्त आयोग की राशि से प्रखंड प्रमुख रंजू देवी द्वारा बनाये गये जल जीवन हरियाली वाटिका व सीढ़ी निर्माण कार्य का अवलोकन किया. तालाब के दक्षिण ओर सीढी निर्माण का कार्य घसिया की मुखिया अनीता देवी द्वारा कराया गया है. पीओ ने बताया कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. बता दें कि प्रखंड प्रमुख द्वारा प्रखंड परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर इस दिशा में आवश्यक पहल करते हुए तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है. जिससे अब प्रखंड कार्यालय की खूबसूरती में चार चांद लग गय गया है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बिपिन यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है