मंदार अमृत मंथन काव्यांजलि में कवियों ने दी काव्य की प्रस्तुति
मंदार अमृत मंथन काव्यांजलि में कवियों ने दी काव्य की प्रस्तुति
बौंसी. अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद् एवं जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा रविवार को मंदार अमृत मंथन काव्यांजलि सह वनभोज का आयोजन मंदार की तराई स्थित अवंतिका नाथ मंदिर परिसर में किया गया. जिसका शुभारंभ साहित्यकारों द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. जिसमें बांका, देवघर, भागलपुर व गोड्डा के लगभग चार दर्जन कवियों ने काव्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का सफल संयोजन अंतरराष्ट्रीय हिन्दी परिषद् व जिल हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अचल भारती व दोनों संस्था के सक्रिय साहित्यकार, इतिहासकार उदयेश रवि ने किया. जबकि संचालन का दायित्व डॉ. नवीन निकुंज ने संभाला. काव्य पाठ के पूर्व उदयेश रवि ने मंदार के पुरातत्वीय इतिहास की जानकारी दी. कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व डॉ. अचल भारती ने मंदार विद्यापीठ शिक्षण संस्थान की ओर से आगन्तुक कवियों के लिए दिए जाने वाले सम्मान की घोषणा की. जिसे शीघ्र संस्था द्वय द्वारा दी जायेगी. इस नायाब भेंट के लिए उन्होंने शिक्षण संस्थान के प्रमुख अरविंद मडम्वत को धन्यवाद दिया. धन्यवाद ज्ञापन अद्वैत मिशन प्रवुद्ध शिक्षक उमेश सिंह ने किया. अमृत मंथन काव्यांजलि में प्रमुख रुप से डॉ. कृष्ण कांत, सहायक कृषि निदेशक भरत राज, डॉ. चंदन मधुकर, मनोज मिश्र, श्रीधर यादव, दीपक पंडित, लक्ष्मण मंडल, आशीष महासागर, अमित राॅय, डॉ. रविरंजन, नवल किशोर पंडित, रामजी चन्द्र, सरयुग सौम्य, जयकृष्ण कुमार, डॉ. स्मिता शिप्रा, कुमार संभव, जय कृष्ण पासवान, आशीष सागर, राजीव रंजन कुमार, सुनील कुमार पटेल, रवि शंकर साह, उमा शंकर राव उरेन्दु, शिव शंकर शिव, अनन्त नारायण दूबे, डॉ. ब्रह्मदेव कुमार, शैलेन्द्र राम, विपुल कुमार दूबे, अहमद फिरोज, विनीता प्रियदर्शिनी, प्रकाश यादव, लेखनी कुमारी, ज्योति मिश्रा, कान्ति कीर्ति, अभिषेक शुक्ला नीरज, प्रकाश सेन प्रीतम, चेतन राज, अभिषेक पांडेय, शंकर दास, संजय भागलपुरी, जय प्रकाश गुप्ता, डॉ. सुरेश बिंद, टाॅफी आनंद, मनोज द्विज, सोनू कुमार झा, डॉ. नवीन निकुंज सहित अन्य कवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है