बौंसी. बौंसी पुलिस ने 12 वर्षों से फरार वारंटी के साथ-साथ चार वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. सत्य प्रकाश के निर्देश पर चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में बौंसी बाजार के बाबुडीह निवासी नकुल दास, अतुल दास, चंदन दास और राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 12 वर्षों से फरार चल रहे भुरभुरी गांव निवासी मतलू यादव के पुत्र कुर्की वारंटी परशुराम यादव को भी गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि सभी गिरफ्तार वारंटी को जेल भेज दिया गया है. जबकि थाना क्षेत्र के श्याम बाजार से पुलिस ने एक लावारिस हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. जिसकी जांच की जा रही है.
चलाया गया वाहन जांच अभियान
बौंसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार वाहन जांच किया जा रहा है. रविवार को भी बौंसी पुलिस के द्वारा वाहन जांच चलाया गया. इस दौरान बाइक सवार को रोककर उनके कागजात की जांच के साथ-साथ हेलमेट की भी जांच की गयी. बगैर हेलमेट पहने कई वाहनों के विरुद्ध ऑनलाइन फाइन भी किया गया. लगातार हो रहे वाहन जांच से बगैर हेलमेट अथवा बिना कागजात के वाहन लेकर चल रहे चालकों में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है