20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, महिला फरार

पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

फुल्लीडुमर. पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर थाना क्षेत्र के आदिवासी टोला दुधघटिया से एक तस्कर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में गांव के शराब कारोबारी राकेश मुरमुर, पिता गणेश मुरमुर को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे बताया है कि पुलिस ने उनके घर पर मौजूद अन्य प्लास्टिक जार व फूला हुआ महुआ आदि को विनिष्ट कर दिया है. पुलिस के इस अभियान में एसआइ मनीष कुमार सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. उधर खेसर पुलिस ने भी बुधवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के बदलाचक कोडासी गांव में छापेमारी कर पिंकी देवी के घर से प्लास्टिक जार में रखे 20 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस को आता देख महिला तस्कर भागने में सफल रही. थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया है कि फरार तस्कर के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें