बौंसी. मवेशी व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए छिनतई के मामले में बौंसी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि 6 जनवरी को भुरभुरी नदी के किनारे सिराज अंसारी और उसके पार्टनर से मारपीट कर 85000 रुपये छीन लिए गये थे. घटना में मवेशी व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद 8 फरवरी को पीड़ित ने बौंसी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देशन में कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह और राकेश कुमार रंजन के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम घटना में शामिल बौंसी थाना के विशनपुर गांव निवासी अविनाश प्रसाद यादव के पुत्र नीरज कुमार और भुरभुरी गांव निवासी दिलीप मिर्धा के पुत्र धीरज मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. घटना के बाद आरोपी नीरज बेंगलुरु भाग गया था और धीरज झारखंड में छुपा हुआ था. पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर नीरज को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया तथा धीरज को बौंसी से गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि घटना में एक और व्यक्ति शामिल है, जो फरार चल रहा है. पुलिस लगातार फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि घटना में शामिल आरोपियों ने छीने गये रुपयों को आपस में बांट लिया और खर्च कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है