राजस्थान से चोरी कर भागे युवक को घर पहुंचते ही पुलिस ने दबोचा
राजस्थान से करीब 30 लाख रूपये की चोरी कर भागे एक युवक को सदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
10 लाख नगदी सहित चोरी के जेवरात आदि बरामद
बांका. राजस्थान से करीब 30 लाख रूपये की चोरी कर भागे एक युवक को सदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के पास से करीब 10 लाख रूपये नगद सहित जेवरात आदि बरामद करने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि राजस्थान में पदस्थापित एडीजे के एक संबंधी के घर में काम करने वाले बांका के एक मजदूर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. दो दिन पूर्व चोरी कर युवक राजस्थान से भागा था. चोरी की जानकारी घर वालों को होते ही मामले की जानकारी राजस्थान के स्थानीय थाना में दी गयी. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की सूचना बांका पुलिस पदाधिकारी को दी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को घर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी युवक के गिरफ्तार होने व चोरी के रुपये व जेवरात आदि बरामदगी की सूचना राजस्थान पुलिस को मिलते ही वहां के पुलिस पदाधिकारी आज बांका पहुंच रहे है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी युवक के निशानदेही पर देर शाम तक थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है