नो एंट्री का पालन नहीं करने पर पुलिस ने चालक को पकड़ा
शंभुगंज में इन दिनों नो एंट्री का शक्ति से पालन कराया जा रहा है. जहां नो एंट्री तोड़ने वाले वाहन चालकों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. रविवार को नो एंट्री तोड़कर भाग रहे एक ट्रक चालक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.
शंभुगंज. शंभुगंज में इन दिनों नो एंट्री का शक्ति से पालन कराया जा रहा है. जहां नो एंट्री तोड़ने वाले वाहन चालकों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. रविवार को नो एंट्री तोड़कर भाग रहे एक ट्रक चालक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये चालक ने पुलिस के साथ बदसलुकी भी की. जिसके बाद उसे पकड़ कर थाना लाया गया. मालूम हो कि शंभुगंज में सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक नो एंट्री लागू है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के महथुडीह गांव के मो गुड्डू ट्रक चालक का काम करता है, जो जगदीशपुर से ट्रक में मॉल लेकर मुजफ्फरपुर गया था. जहां से लौटने के क्रम में ट्रक लेकर वह अपना घर क्षेत्र के महथुडीह जा रहे थे. इसी दौरान नो एंट्री का उल्लंघन करते हुए ट्रक चालक नो एंट्री को तोड़कर भागने लगा. इसकी सूचना पर पहुंचे गश्ती पुलिस ने उक्त ट्रक को खदेड़कर पकड़ लिया. हालांकि थाना में चालक ने अपनी गलती स्वीकार की. ट्रक चालक ने बताया कि उसे नो एंट्री लगने की जानकारी नही थी. इसके बाद पुलिस ने उसे शक्त हिदायत देते हुए थाना से रिहा कर दिया. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शंभुगंज में नो एंट्री का शक्ति से पालन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है