अमरपुर. शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने को लेकर बुधवार को पुलिस के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाली गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में थाना परिसर से निकली यह फ्लैग मार्च गोला चौक, बस स्टैंड, हाट परिसर व पुरानी चौक होते हुये पुन थाना परिसर पहुंंची. इस दौरान आमजनों से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की गयी. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नही देने की बात कहीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने को लेकर सभी चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर मनीष कुमार, बीडीओ प्रतीक राज, प्रशिक्षु बीडीओ प्रीति कुमारी, सीओ रजनी कुमारी, दारोगा बबलू कुमार व विजय सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है