धौरेया जोठा बहियार से बरामद अवैध हथियार मामले में पुलिस कर रही छापेमारी : एसडीपीओ

धौरेया जोठा बहियार से बरामद अवैध हथियार मामले में पुलिस कर रही छापेमारी : एसडीपीओ

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:40 PM

धोरैया. धोरैया थाना क्षेत्र के जोठा बहियार से बरामद अपराधियों के अवैध हथियार मामले में बुधवार को एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने धौरेया थाना में प्रेस वार्ता की है. मामले में एसडीपीओ ने कहा है कि पुलिस के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई करने का मामला एक संगीन अपराध है. इसको लेकर पुलिस सख्त है. मालूम हो कि घटना के दिन सूचना मिलने के साथ ही धनकुंड थाना प्रभारी छोटू कुमार धौरेया थाना क्षेत्र के जोठा बहियार पहुंच गये, जहां पर किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए करीब एक दर्जन अपराधी हथियार के साथ जुटे हुए थे. थानाध्यक्ष ने खदेड़ कर दो व्यक्तियों को पकड़ भी लिया था. लेकिन वहां मौजूद बेखौप अपराधी ने पुलिस के चंगुल से अपने साथी को छुडा लिया. और थानाध्यक्ष के साथ हाथापाई करते हुए गाली-गलौज किया. आर्म्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य संज्ञेय अपराध को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में मुखिया पुत्र जितेंद्र भारती उर्फ जीतू, डब्लू चौधरी, प्रशांत सिंह, बबलू सिंह, सीट्टु चौधरी, राहुल कुमार, सोनू चौधरी सहित आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि गत मंगलवार को थाना क्षेत्र के परसा बनियाचक बहियार में कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह इकठ्ठा हुए थे. धनकुंड व धौरेया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर से दो देसी मास्केट, एक एयर गन, तीन जिंदा कारतूस व सात खोखा बरामद किया था. एसडीपीओ ने धनकुंड थानाध्यक्ष के द्वारा की गयी इस साहसिक कार्य को लेकर अन्य पुलिस कर्मियों को प्रेरणा लेने की बात कही. मालूम हो चार दिन पूर्व धनकुंड थानाध्यक्ष ने एक होटल में छापामारी कर 15 किलो गांजा भी बरामद किया था. इसकी भी प्रशंसा की गयी. इस मौके पर रजौन पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, धौरेया थानाध्यक्ष अशोक कुमार व धनकुंड थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version