Loading election data...

जंगल में पुलिस ने शराब भट्टे को किया ध्वस्त

160 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:46 PM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छोटकी बसर जंगल में तीन शराब की भट्टी को ध्वस्त कर लगभग 2000 लीटर शराब बनाने के लिए रखा महुआ गुड़ आदि के मिश्रण को विनष्ट करते हुए 160 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव से दक्षिण ओर जंगल में शराब का वृहद पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने 2-3 टीम गठित कर जंगल में चारों ओर से घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया. छापामारी के क्रम में बीच जंगल में चोरी छुपे झाड़ी के पीछे शराब के भट्टे लगाकर बड़े पैमाने पर शराब बनाया जा रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जब्त शराब तथा ध्वस्त भट्टे के संबंध में कुछ संदिग्ध के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version