24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी फाइनेंस कर्मी से लूटपाट मामले में पुलिस के हाथ खाली

सोमवार की शाम को खैरा गांव के समीप आरोहण फाइनेंस सर्विसेज कंपनी के फील्ड कर्मी के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद रजौन पुलिस की हाथ अभी तक खाली है

प्रतिनिधि, रजौन

सोमवार की शाम को खैरा गांव के समीप आरोहण फाइनेंस सर्विसेज कंपनी के फील्ड कर्मी के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद रजौन पुलिस की हाथ अभी तक खाली है. लूटपाट के मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया है. लूट की वारदातों के चारों आरोपियों को पकड़ने के लिए रजौन पुलिस छापामारी कर रही है पर उसे अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. रजौन पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है. जिसको आधार बनाकर पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच सके. वहीं घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पीड़ित कर्मी आर्यन कुमार ने रजौन पुलिस को आवेदन देकर 102100 रुपया लूटने तथा गोली मारने की घटना का आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि मैं आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी अमरपुर का फील्ड ऑफिसर हूं. मेरा काम लोगों को लोन देना तथा किस्त का कलेक्शन करना है. सोमवार को वह रजौन प्रखंड के महागामा, नवादा बाजार, बाबरचक, चकपारासी, झिटका व लकड़ा गांव से कुल 102100 रुपया का कलेक्शन कर रुपए को बैग में भरकर बाइक की डिक्की में रखकर अमरपुर कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान शाम 4:21 बजे को खैरा रेलवे फाटक के पश्चिम पीर बाबा मजार के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मेरी बाइक को जबरदस्ती ओवरटेक कर रुकवाया तथा बाइक की चाबी छीन लिया. बाइक की चाबी छीनने का विरोध करने के दौरान पीछे से दूसरे बाइक सवार दो और अपराधी आये. चारों अपराधियों में से एक अपराधी ने मेरे ऊपर जान मारने की नीयत से गोली चलाया. गोली से मेरे दाहिने हाथ की तीन अंगुली जख्मी हो गया. जिसके बाद चारों अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट कर हथियार के बट से मारकर बाइक की डिक्की खोल लिया और डिक्की में रखा बैग लेकर रजौन की ओर फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े तो चारों अपराधी वहां से रजौन की ओर भाग खड़े हुए. बाद में ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया था.

क्या कहते है थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चल रही है. जल्द ही घटना में सम्मिलित चारों अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें