20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : चोरी मामले में नामजद आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

चोरी करते दो चोरों को दुकानदार चंदन कुमार ने रंगे हाथ पकड़ा

अमरपुर.

शहर में विगत दो दिनों के अंदर दो जगहों पर हुई चोरी मामले में प्राप्त आवेदन के नामजद आरोपित को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये आरोपित शहर के वार्ड नंबर 11 दिग्घी पोखर मोहल्ला निवासी करण कुमार है. मालूम हो कि शहर के वार्ड नंबर 9 गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के समीप अवस्थित किराना दुकान में विगत 30 मई की अहले सुबह चोरी करते दो चोरों को दुकानदार चंदन कुमार ने रंगे हाथ पकड़ा था. चोरो ने दुकान के गल्ले में रखे तीस हजार नगद समेत लाखों के कीमती सामान की चोरी की थी. हालांकि चोर दुकानदार के साथ हाथापाई कर फरार हो गया था. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने दिग्घी पोखर निवासी करण कुमार तथा पीयुष कुमार को नामजद करते हुए न्याय की गुहार लगायी थी. जबकि 30 मई की रात चोरों ने दिग्घी पोखर मोहल्ला निवासी कैलाश यादव के घर पर चोरी की दुसरी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कैलाश यादव के घर से 80 हजार नगद समेत लाखों की जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने जब चोर को पकड़ कर शोर मचाया तो चोर गृहस्वामी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए फरार हो गया. मामले को लेकर कैलाश यादव की पत्नी बेचू देवी ने करण कुमार समेत उनके अन्य साथियों को नामजद करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी थी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि चोरी मामले को लेकर दो आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलवक्त आवेदन के एक नामजद आरोपित करण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.

झारखंड में चुनाव को लेकर चला चेकिंग अभियान

जयपुर.

जयपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर जयपुर पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि झारखंड में शनिवार को लोकसभा का अंतिम चरण चुनाव को लेकर बॉर्डर एरिया पर क्षेत्र से झारखंड में प्रवेश होने वाले मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चला. इस दौरान क्षेत्र के बांका-देवघर भाया जमदाहा-जयपुर मार्ग सड़क पर झारखंड बॉर्डर के समीप चौवालिस मोड़ पर थाना के अपर थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार ने पुलिस बलों की सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया. इनके अलावे जयपुर-रिखिया मार्ग पर जमुनिया गांव के समीप पक्की सड़़क पर पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश राम ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें