बाराहाट. थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर थाना के समीप वाहनों की लगातार चार दिनों से सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. रविवार को भी दर्जनों दो पहिया वाहनों की जांच कर चालक से जुर्माना वसूला गया. वाहन चेकिंग को देखकर दो पहिया वाहन चालक इधर-उधर भागते नजर आये. जो वाहन चालक हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, जूता एवं गाड़ी से संबंधित सभी कागजात लेकर नहीं चल रहे थे, उनसे जुर्माना वसूलते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा सख्त हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है