बाराहाट. थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बाराहाट थाना के समीप दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के वाहन का सघन जांच पड़ताल की. इस दौरान एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालक से पुलिस ने फाईन काटते हुए अगले दिन से सफर करने से पहले हेलमेट, ड्राईविंग लाईसेंस, जुता एवं गाड़ी से संबंधित सभी कागजात लेकर चलने की हिदायत दी. वही चारपहिया वाहन चालकों से भी बिना सीट बेल्ट लगायें लापरवाह चालकों से भी फाईन लेते हुए हिदायत देते हुए मुक्त किया. इस जांच अभियान में थानाध्यक्ष दीपक पासवान , पुलिस पदाधिकारी नंदलाल साह, मनोज कुमार सिंह सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस जवान मौजूद थे. पुलिस के इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है