थानेदारों को मिला सघन गश्ती व छापेमारी का टास्क

थानेदारों को मिला सघन गश्ती व छापेमारी का टास्क

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:32 PM

कटोरिया. बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने रविवार को कटोरिया थाना परिसर में मासिक अपराध गोष्ठी की. जिसमें सभी इंस्पेक्टर व थानेदारों ने भाग लिया. एसडीपीओ ने क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी थानेदारों को सघन गश्ती व नियमित छापेमारी का टास्क भी दिया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ ने थानावार प्रमुख कांडों की समीक्षा की. साथ ही कांडों का उदभेदन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, केस डायरी व चार्ज शीट से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए. समीक्षा के दौरान एसडीपीओ ने लंबित कांडों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध बालू उत्खनन व अवैध शराब कारोबारियों की धड़-पकड़ को लेकर पूरी रणनीति व सूचना संकलन कर छापेमारी व ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ठंड के मौसम में गृह भेदन, चोरी, छिनतई जैसी वारदातों पर पूर्ण रूप से नकेल कसने को लेकर दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती गंभीरतापूर्वक करने एवं प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, बेलहर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कटोरिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण एवं आनंदपुर ओपीध्यक्ष बिपिन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version