राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस पदाधिकारियों ने ली शपथ

जयपुर थाना परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शपथ ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:29 PM

जयपुर. जयपुर थाना परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शपथ ली गयी. जिसमें हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, एक भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस मौके पर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शिवकुमार सुमन, कपिल देव यादव, शंभू प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version