13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ष्कर्म कांड के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के बियाही गांव में गुरुवार को चांदन पुलिस ने दुष्कर्म कांड के फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया.

प्रतिनिधि चांदन(बांका).चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के बियाही गांव में गुरुवार को चांदन पुलिस ने दुष्कर्म कांड के फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सरस्वती पूजा के दूसरे दिन बियाही गांव की एक महिला ने गांव के ही अजय कुमार यादव पिता उमेश यादव के खिलाफ घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए चांदन थाना में कांड सं 29/24 के तहत मामला दर्ज कराया था. मामले की प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. परंतु आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर ही रहा. न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का इश्तेहार निर्गत किया गया था. न्यायालय से निर्गत इश्तेहार के आलोक में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई पूरी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार चिपकाये जाने के बाबजूद भी यदि अभियुक्त न्यायालय में समर्पण नहीं करता है, तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.

दो पक्षों के बीच मारपीट में दो महिला समेत आधा दर्जन जख्मी

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत भितीया बाजार में गुरुवार को चप्पल खरीद बिक्री को लेकर दो व्यवसायी पक्षों के बीच आपस में कहासुनी होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गयी. जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मारपीट की इस घटना में प्रथम पक्ष के जख्मी पुनम देवी, लखन कुमार गुप्ता व माखन कुमार एवं दूसरे पक्ष के अरुण कुमार साह, अमन कुमार गुप्ता व उषा देवी जख्मी हो गये. जिसके बाद दोनों पक्ष जख्मी हालत में थाना पहुंच गये. जहां थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर भेज दिया. सभी जख्मी भितीया गांव का निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि फिलवक्त किसी भी पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

विवाहिता ने लगाया ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

रजौन. एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगायी हैं. विवाहिता ने ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. रजौन थाना क्षेत्र के लश्करी गांव निवासी एक महिला का आरोप है कि उसके ससुराल के लोग आये दिन उसे परेशान कर रहे हैं. विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका काफी समय से उत्पीड़न किया जा रहा था. साथ ही मेरा मोबाइल पटककर तोड़ दिया है. मेरा पति हैदराबाद में रहते है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर ससुर नाटु शर्मा, सास शंपा देवी, ननद सोनी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि विवाहिता ने जो आरोप लगाये है. उन सभी आरोपों की गहनता से जांच की जायेगी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें