बांका. शहर के अलीगंज मोहल्ला निवासी एक ठेकेदार आशीष कुमार मोदी की हत्या मामले में दो फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पुलिस ने शनिवार को झारखंड के खोखराडीह पहुंचकर इश्तेहार चस्पा किया. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बांका थाना कांड संख्या-191/24 के फरार चल रहे अभियुक्त झारखंड जमशेदपुर थाना क्षेत्र के खोखराडीह निवासी स्मृति प्रिया पति गौड़ीशंकर झा एवं गौड़ीशंकर झा पिता उपेन्द्र झा के विरूद्ध न्यायालय से इश्तिहार प्राप्त हुआ था. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और केस अनुसंधानकर्ता विकाश कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम झारखंड स्थित अभियुक्त के घर पर पहुंचकर इश्तेहार चस्पाने की कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार के 15 दिन के अंदर अगर उक्त दोनों अभियुक्त हाजिर नहीं होता है तो आगे की कार्रवाई करते हुए घर का कुर्की जब्ती की जाएगी. मालूम हो कि अलीगंज मोहल्ला निवासी मृतक अपहृत आशीष कुमार मोदी के मकान में किराये पर रह रहे विशनपुर निवासी दीपकमल उर्फ गोलू ने अपने पिता अशोक कुमार झा, माता-जयमाला देवी के अलावे अन्य सहयोगी अमरपुर छात्रहार निवासी प्रियांशु कुमार, एकसिंघा गांव निवासी राजहंस उर्फ राज कुमार, बमबम कुमार, समुखिया निवासी बादल मल्लिक उर्फ लट्टु, झारखंड जमशेदपुर के खोखराडीह निवासी स्मृति प्रिया एवं गौड़ीशंकर झा के साथ मिलकर गहरी साजिश के तहत आशीष कुमार मोदी को उसके घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद शव को मृतक के ही कार से सुईया पहाड़ के गड़वा जंगल में ले जाकर शव सहित कार को जला दिया था. इसके बाद अनुसंधान में गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए मृतक का अधजला शव एवं गाड़ी को वरामद किया गया था. साथ ही उक्त कांड में संलिप्त अपराधी दीप कमल उर्फ गोलु, अशोक कुमार झा, जयमाला देवी, प्रियांशु कुमार, राजहंस उर्फ राज कुमार, बादल मल्लिक उर्फ लट्ट्टु एवं बमबम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि इस कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त के बहन- बहनोई स्मृति प्रिया व पति गौड़ीशंकर झा फरार चल रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है