अवैध रूप से हो रहे बालू खनन की खबर पर पुलिस ने की छापेमारी

छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:24 PM
an image

– 800 घन फिट अवैध बालू किया जब्त बांका, रजौन. जिले में विभिन्न घाटों पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन जारी है. यह खबर प्रभात खबर ने गत 22 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए रजौन थाना पुलिस व खनन विभाग को क्षेत्र के प्रतिबंधित बालू घाटों पर अवैध खनन, भंडारण व परिवहन आदि को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसके तहत शुक्रवार की रात चलाये गये इस अभियान में रजौन के टेकनी मोड़ के पास छापामारी टीम के द्वारा 800 घन फीट बालू जब्त किया गया है. जिस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया है कि 2024-25 में माह अप्रैल से अबतक अवैध खनन को लेकर 620 छापेमारी की गयी है. जिसमें 178 बालू कारोबारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही 304 वाहनों को जब्त कर करीब 3.2 करोड़ रूपये की राजस्व वसूली की गयी है. मालूम हो कि रजौन क्षेत्र में आये दिन बालू कारोबारियों के द्वारा अवैध बालू खनन का कार्य जारी है. जब भी पुलिसिया दबीश बनती है तो दो चार दिन के लिए यह बालू कारोबारी अपना कारोबार बंद कर देते हैं. फिर जैसे ही पुलिस सुस्त पड़ती है रात के अंधेरे में बालू का यह अवैध खेल पुन: चालू हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version