5 दिन पूर्व गायब कैफे संचालक को पुलिस ने हिरणपुर से किया बरामद

कैफे संचालक के बरामदगी के बाद बाराहाट पुलिस ने राहत की सांस ली है

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:10 PM

प्रतिनिधि बाराहाट. बाराहाट मुख्य बाजार से गत रविवार को गायब हुए कैफे संचालक को पुलिस ने गुरुवार को एक नाटकिय घटनाक्रम में पाकुड़ के हिरणपुर थाना से सकुशल बरामद कर लिया है. कैफे संचालक के बरामदगी के बाद बाराहाट पुलिस ने राहत की सांस ली है.

क्या है मामला

बाराहाट मुख्य बाजार में कैफे का संचालन करने वाले अमरेंद्र चौधरी बीते रविवार की देर रात अचानक अपने परिवार के सदस्यों को बिना बताए गायब हो गये. जिसके बाद सोमवार को परिवार के सदस्यों ने थाना पहुंचकर उनके गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही थी. गुरुवार की सुबह पुलिस को परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी की अमरेंद्र चौधरी पाकुड़ में है. इसके बाद बाराहाट पुलिस पदाधिकारी हृदयानंद यादव पाकुड़ पहुंचे और वहां के स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद वह अमरेंद्र चौधरी को लेकर गुरुवार की देर शाम थाना पहुंचे. पूछताछ में अमरेंद्र चौधरी ने अपने अपहरण की बात बतायी. उन्होंने कहा कि रविवार की देर रात एक स्कॉर्पियो में सवार तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें हथियार के बल पर जबरन स्कॉर्पियो पर बिठा लिया था और उसी रात में उन्हें एक जंगल में कच्ची मिट्टी के मकान में रखा गया था. जहां से वह 6 अगस्त को वेंटीलेटर तोड़कर भाग गये थे और अपने एक रिश्तेदार के यहां रुके थे. जिसके बाद मामले की जानकारी हिरणपुर पुलिस को दी गयी.

कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि कैफे संचालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार सुबह उनका 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version