रजौन पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव किया बरामद
शव की शिनाख्त की जा रही है
बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत ओड़हारा बहियार से करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. प्रथम दृष्टया शव किसी विक्षिप्त का मालूम पड़ता है. सोमवार को जब मालती के कुछ ग्रामीण बहियार की ओर गये तब शव मिलने की सूचना पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह को दी. पंचायत के मुखिया ने मामले से रजौन पुलिस को अवगत कराया. सूचना पर रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया शव को विक्षिप्त मान रही है. इधर मालती के ग्रामीणों ने भी 2 दिन पूर्व उसके बदन पर कपड़ा नहीं रहने के कारण उसे कपड़ा देने की बात कह रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हो गयी. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है