Loading election data...

चांदन बाजार से चुरायी बाइक को पुलिस ने छह घंटे में किया बरामद

दुबेबाड़ी निवासी बासुदेव मिस्त्री का पुत्र अनिल शर्मा अपने हार्डवेयर दुकान के सामने बाइक खड़ा कर अंदर कुछ काम कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 6:42 PM

-छापेमारी के दौरान चोरी की बाइक के साथ चोर भी हुआ गिरफ्तार प्रतिनिधि, चांदन. चांदन बाजार के दुबेबाड़ी मुहल्ला से रविवार की देर शाम अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गयी बाइक को चांदन पुलिस ने घटना के महज छह घंटे के भीतर ही बरामद कर ली है. कांवरिया पथ के हरकट्टा मोड़ के समीप से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर को भी रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. पाप्त जानकारी के अनुसार दुबेबाड़ी निवासी बासुदेव मिस्त्री का पुत्र अनिल शर्मा अपने हार्डवेयर दुकान के सामने बाइक खड़ा कर अंदर कुछ काम कर रहा था. शाम के साढ़े छः बजे जब वह बाहर निकला, तब तक बाइक की चोरी हो चुकी थी. चांदन थाना में सूचना दर्ज होते ही पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की. कांवरिया वेश में चोर द्वारा चोरी की बाइक को लेकर हरकट्टा मोड़ की तरफ भागते देखा गया. चोर का पीछा करने निकले अपर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने हरकट्टा मोड़ के समीप कांवरिया वेश में चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर की पहचान नेपाल के महोतरी जिला के मनरा शिश्वा नगरपालिका क्षेत्र के इटरवाकट्टी निवासी युवराज सिंह पिता रंजीत सिंह के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version