पुलिस ने चोरी की तीन बाइक को किया बरामद

जगह-जगह वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:47 PM

बांका. रजौन पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक को बरामद करने में सफलता पाई है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया की वाहन चोरी के बढ़ते वारदात को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना नंबर प्लेट के वाहनों को जब्त कर थाना ला जा रहा है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जिसमें तीन बाइक चोरी का पाया गया है. जांच पड़ताल के बाद एक बाइक मालिक ने थाना पहुंचकर बताया कि जब्त तीन बाईक में एक उनकी है. जो कुछ महीने पहले चोरी हो गई थी. चोरी की बाइक बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना नंबर प्लेट और शक के दायरे में रहने वाले वाहनों को जब्त कर थाना लाकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. इस अभियान के तहत तीन चोरी की बाइक को बरामद किया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने किया छीनतई का प्रयास बांका. रजौन थाना क्षेत्र के भूसिया रोड इन दिनों मोबाइल लूट सहित छीनतई की घटना का सैफ जोन बन गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि भूसिया सलखुचक ग्राम निवसी अजय सिंह के साथ मोटरसाइकिल सवार लुटेरो ने उसे लूटने का प्रयास किया. बताया जा रहा है वे कठचातर स्थित सुधा डेयरी के सेंटर पर दूध पहुंचा कर साइकिल से अपने घर की ओर लौट रहा थे. इसी क्रम में कठचातर गांव के समीप उसे लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन लुटेरा असफल रहे. वहीं इसके पूर्व रविवार की रात्रि एक महिला से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने भूसिया मोड़ के पास मोबाइल छीनने प्रयास किया था. जिसके बाद महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी. इस घटना में भी लुटेरा असफल रहे थे. उधर मामले में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया है किसी तरह की घटना को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुनसिया बाजार से बाइक चोरी, पुलिस से की शिकायत फोटो 27 बांका 5 सीसीटीवी में कैद आरोपी की तस्वीर बांका. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया बाजार दुर्गा मंदिर के समीप से मंगलवार को अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर ली गयी . इस बाबत पुनसिया बाजार निवासी पवन कुमार ने थाना पुलिस को आदेवन देकर बाईक बरामदगी गुहार लगायी है. उन्होंने बताया है कि वे बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने के लिए हाट गये थे. जब सब्जी खरीद कर लौटे तो बाइक गायब पाया. जिसके बाद आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. बाइक चोरी की सूचना 112 पुलिस वाहन दी गयी. मौके पर पुलिस ने आकर जांच पड़ताल करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ किया. साथ ही आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. हालाकि सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी की घटना कैद है. उधर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया है कि मामले में छानबीन जारी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version