विशनपुर से चोरी हुई टोटो पुलिस ने किया बरामद

थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से चोरी हुई बमबम राय के टोटो को मुंगेर जिले के गंगटा थाना की पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:39 AM

शंभुगंज(बांका). थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से चोरी हुई बमबम राय के टोटो को मुंगेर जिले के गंगटा थाना की पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया. सूचना मिलते ही शंभुगंज पुलिस टोटो मालिक के साथ गंगटा थाना पहुंचे और बरामद की गयी टोटो की पहचान कर शंभुगंज थाना लाया. विदित हो कि विशनपुर गांव से बमबम राय का टोटो चोरों ने सप्ताह दिन पूर्व ही घर के दरबाजा से चोरी कर लिया था. पीड़ित ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान कर ही रही थी इसी बीच मुंगेर जिले के गंगटा पुलिस ने लावारिस हालत में उक्त टोटो को बरामद कर लिया. बरामद टोटो में ना तो बैटरी है और ना ही हेडलाइट है. साथ ही कीमती कई सामान भी खोल ली गयी है. सूचना पर थाना के अवर निरीक्षक गुलशन कुमार पुलिस बल के साथ गंगटा थाना पहुंचे उक्त टोटो को लाया. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है. बुधवार को भी बेलारी मोड़ पर से चोरों ने एक दुकानदार की बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में भी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि जल्द ही चोरी की गयी बाइक को बरामद कर लिया जायेगा. पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है.

खेलने के क्रम में एक छात्र गिरकर हुआ जख्मी

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भगवानपुर बोका में करीब 11:30 बजे खेलने के क्रम में एक बच्चा गर्मी से गिरकर मूर्छित हो गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. शिक्षकों ने जख्मी छात्र का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया. मिशन दक्ष के तहत स्कूल में पढ़ने आया कक्षा छठी का छात्र बोका गांव के ही रोनक कुमार पिता संजय यादव स्कूल परिसर में गिरकर जख्मी हो गया. परिजनों ने शिक्षक की लापरवाही से छात्र के गिर जाने का आरोप लगाया है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने बताया कि मध्य अवकाश के क्रम में छात्र खेलते हुए गिर गया. जिससे बैंच में चोट लगने से जख्मी हो गया.

चलती ऑटो पर गिरकर यात्री घायल, रेफर

अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर खेमीचक गांव के समीप चलती ऑटो से गिरकर एक यात्री घायल हो गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाजा गांव निवासी मनोज कुमार घोष गुरूवार को अपने गांव से ऑटो पर सवार होकर अमरपुर आ रहा था. तभी खेमीचक गांव के समीप ऑटो चालक की लापरवाही से वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ रायबहादुर ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version