बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत मघोटा गांव के समीप बांका की तरफ से बालू लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर को रोककर जब पुलिस गश्ती दल ने उनसे ट्रैक्टर पर लदी बालू के संबंध में कागजात की मांग की तो कोई भी कागज नहीं दिखाया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि जब्त किये गये ट्रैक्टर के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है. निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है