शराब के नशे में मारपीट करते युवक को पुलिस ने भेजा जेल

शराब के नशे में मारपीट करते युवक को पुलिस ने भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:01 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार से शराब के नशे में हंगामा करते हुए मारपीट करने पर ग्रामीणों ने एक शराबी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में धर्मेंद्र गोस्वामी ने थाना में लिखित आवेदन देकर शराबी ललन यादव उर्फ डोम यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि 4 फरवरी को मेरा पुत्र बाजार से दवा लेकर आ रहा था. तभी ललन यादव उर्फ डोम यादव मेरे पुत्र के साथ मारपीट करने लगा तथा उसके हाथ में दवा खरीद कर बचा 380 रुपया छीन लिया. सूचना मिलते ही जब मैं मौके पर पहुंचा तो मेरे साथ भी मारपीट करने लगा. स्थानीय ग्रामीणों के समझाने से हम लोग वापस घर चले गये. वहीं पांच फरवरी को भी उक्त व्यक्ति ने मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. तब ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसके उत्पाद से पूरे गांव के लोग परेशान हैं. पुलिस ने गिरफ्तार ललन यादव को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version