9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष स्वयं रात्रि गश्ती में होंगे शामिल, चलायेंगे रोको-टोको अभियान : एसपी

थानाध्यक्ष को अपराध पर नियंत्रण का साफ और शख्त निर्देश दिया

– शंभुगंज थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन -नक्सल व संवेदशील क्षेत्र में रात्रि गश्ती के साथ वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित: एसपी

– एसपी ने दुर्गा, पूजा, काली पूजा, छठ महापर्व व इस दौरान आयोजित मेला व पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने का दिया निर्देश शंभुगंज, (बांका) : एसपी डाॅ सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी रविवार को हुई. शंभुगंज थाना के पास स्थित आइटी भवन में आयोजित इस गोष्ठी में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष प्रमुख रूप शामिल हुए. एसपी ने सर्वप्रथम थानावार अपराधिक वारदाताओं और अनुसंधान की वस्तु स्थिति की समीक्षा की. कांड के अनुसंधान में पायी गयी त्रुटि को रेखांकित करते हुए उसे दुरुस्त करने के सुझाव दिये. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को अपराध पर नियंत्रण का साफ और शख्त निर्देश दिया. उन्होंने किसी भी स्थिति में शराबबंदी कानून का प्रतिपालन क्षेत्र में कराने पर बल दिया. अवैध उत्खनन पर कड़ाई में कोताही न बरतने की बात कही. ऐसे मामलाें में तुरंत एक्शन को जरुरी बताया. आगामी दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ महापर्व के दौरान आयोजित पूजा और मेला में हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा. इसके लिए उन्होंने समय रहते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न करने की बात कही. नक्सली व संवेदनशील क्षेत्र में कड़ी निगरानी व गश्ती सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. सभी थानाध्यक्ष को संध्या व रात्रि गश्ती सुनिश्चित करेंगे. वित्तीय संस्थान में शामिल मेला, एटीएम, बैंक, हाट, बाजार इत्यादि की सुरक्षा व पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही गयी. एसपी ने कहा कि फरार वारंटी, कुख्यात बदमाश व संगीन मामले में फरार चल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए. वाहन जांच के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि रात के समय सभी थानाध्यक्ष स्वयं भ्रमणशील रहते हुए रोको-टोको अभियान में चलायेंगे. इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, यातायात डीएसपी नीरज कुमार, बांका एसडीपीओ विपिन बिहार, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह शंभुगंज थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.

पांच दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवान पुरस्कृत

एसपी ने विगत दिनों पर्व, त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम योगदान देने के लिए बांका, कटोरिया, बौंसी, रजौन इंस्पेटर के साथ बांका व बेलहर के एसडीपीओ की प्रशंसा की. साथ ही करीब पांच दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों को विभिन्न कांडों के उद्भेदन, गिरफ्तारी, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अहम याेगदान आदि कार्य के लिए पुरस्कार से नवाजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें