चिल्ड्रेन फाउंडेशन व पुलिस की टीम ने रोके दो बाल-विवाह
चिल्ड्रेन फाउंडेशन व पुलिस की टीम ने रोके दो बाल-विवाह
जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र में दो बाल विवाह की तैयारियों पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व पुलिस टीम ने रोक लगा दी. इस मामले में सूचना प्राप्त होते ही सोमवार को जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के सहयोग से दोनों जगह पर जाकर बाल विवाह रुकवा कर उनके परिजनों से बंध-पत्र भरवाया गया. साथ ही उन्हें अपने बेटा व बेटी के बालिग होने पर ही शादी करने को लेकर प्रेरित भी किया. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन टीम की सहयोगी संस्था मुक्ति निकेतन के प्रतिनिधियों व जयपुर थाना की पुलिस टीम ने इंदुडीह एवं तेतरिया वरण में उक्त कार्रवाई की. इस मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के प्रतिनिधि नितेश कुमार सिंह, आशीष कुमार, जयंत कुमार व सुलता कुमारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है