अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जिले भर के पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जिले भर के पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 7:27 AM

बांका: अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को न्यू पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने शराब बंदी के बाद पूर्ण नशा बंदी समाज बनाने का संकल्प लिया. मौके पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मौजूद पुलिस कर्मियों को शपथ भी दिलायी. जिसमें कहा गया कि नशा विमुक्त दिवस पर शपथ लेता हूं कि जहां भी पदस्थापित रहूंगा, समाज को नशा मुक्त बनाने, लोगों को इनके दुष्प्रभाव से अवगत कराने में सक्रिय योगदान करुंगा तथा मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरूद्ध युवाओं को जागरूक करने के लिए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करुंगा.

मौके पर एसपी ने कहा

मौके पर एसपी ने कहा कि नशा समाज के लिए बहुत ही घातक है. नशा के आदि व्यक्ति समाज से टूट जाते हैं और उनका घर परिवार बिखर जाता है. नशा से घर में आर्थिक बदहाली आती है. इसको लेकर उन्होंने सभी से आम लोगों को जागरूक करने की अपील की. खास यह भी कि गत वर्ष इस अवसर पर जो पौधरोपण किया गया था उसी जगह पुलिस कर्मियों ने वृक्ष को साक्षी मान कर शपथ ली. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे. इसके अलावे एसडीपीओ कार्यालय एवं थाना परिसर में भी शपथ ली गयी.

पुलिस कर्मियों ने नशा से दूर रहने की ली शपथ :

शंभुगंज थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष रामाकांत सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों ने नशा से दूर रहने का संकल्प लिया. इस मौके पर कर्मियों ने शपथ पत्र पर नशा सेवन नहीं करने, लोगों को जागरूक करने सहित अन्य बिंदुओं पर हस्ताक्षर किया. रामाकांत सिंह ने कहा कि नशा जीवन की बर्बादी के अलावे कुछ नहीं है. आमलोगों को चाहिए कि इससे दूर रहें ताकि परिवार में खुशहाली रहे. मौके पर अनि विष्णु प्रसाद, सअनि उमेश सिन्हा, कारू दास उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version