राखी संग बहन के स्नेह को डाकिया ने भाई तक पहुंचाया

रक्षाबंधन के त्योहार पर हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. उनकी कलाई सुनी ना हो इसके लिए डाक विभाग में रविवार को भी कार्य किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:28 PM

बौंसी. रक्षाबंधन के त्योहार पर हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. उनकी कलाई सुनी ना हो इसके लिए डाक विभाग में रविवार को भी कार्य किया गया. मालूम हो कि कुछ भाइयों की बहनें इतनी दूर है जो भाई के घर पहुंच कर राखी नहीं बांध सकती है. लेकिन वैसे भाई और बहनों को अब परेशान नहीं होना पड़ा. डाक विभाग हर भाई की कलाई के लिए सुरक्षित राखी के साथ बहन के स्नेह को रविवार को घर-घर तक पहुंचाया. बौंसी पोस्ट ऑफिस के पोस्टमैन मुनेश्वर कुमार सहित अन्य डाकिया ने नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में जाकर भाई को राखी पहुंचायी. रविवार को घर-घर सुरक्षित राखी पहुंच जाने पर लोगों ने डाक विभाग के कर्मियों को साधुवाद दिया है. राखी प्राप्त करने के बाद शिक्षक दलिया निवासी दिलीप कुमार मिश्रा, पंकज कुमार साह, मनीष कुमार मिश्रा, राहुल चौहान, कुमारी सविता सहित अन्य प्रसन्नता व्यक्त की. दूसरी ओर रक्षाबंधन को लेकर रविवार को बसी बाजार में महिलाओं और युवतियां की भारी भीड़ देखी गयी. रक्षा सूत्र के साथ-साथ पूजन सामग्री की भी खरीदारी लोगों ने किया. पंडित अवधेश ठाकुर ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया लगने वाला है. बताया गया कि भद्रा काल में भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी. जिससे रावण का पूरा साम्राज्य खत्म हो गया था. दोपहर बाद शुभ मुहूर्त आरंभ होगा. जिसमें बहने भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version