18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी व बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, दर्जनों बिजली पोल व पेड़ धराशायी

कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की शाम करीब चार बजे अचानक आयी चक्रवाती तूफान व झमाझम मुसलाधार बारिश के बाद दर्जनों की संख्या में बिजली पोल व पेड़ धराशायी हो गये.

कटोरिया. कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की शाम करीब चार बजे अचानक आयी चक्रवाती तूफान व झमाझम मुसलाधार बारिश के बाद दर्जनों की संख्या में बिजली पोल व पेड़ धराशायी हो गये. मुक्ति निकेतन के निकट 33 हजार केवी के बिजली तार पर लिप्टस के कई पेड़ गिर जाने से पांच पोल व बिजली के तार ध्वस्त हो गया. इसके बाद से ही कटोरिया, चांदन, कोल्हासार व सिमुलतला पावर-स्टेशन की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. मुक्ति निकेतन के निकट करीब दो घंटे तक आवागमन अवरूद्ध रहा. इस दौरान छोटी गाड़ियां व यात्री वाहनों को कांवरिया पथ से होकर पार कराया गया. जबकि ट्रक, हाइवा व अन्य मालवाहक वाहन आवागमन बहाल होने तक खड़ी रही. यहां कटोरिया थाना की पुलिस टीम व बिजली विभाग के अधिकारी मुस्तैद रहे. कनीय अभियंता युवराज ने बताया कि कई जगहों पर बिजली के पोल व तार गिर गये हैं. बुधवार दोपहर बाद तक बिजली की आपूर्ति बहाल हो पायेगी. घघरीजोर गांव में भी बिजली पोल गिर गया है. कटोरिया-देवघर मार्ग पर दादी बगीचा, राजबाड़ा, कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा से बहदिया तक कई जगहों पर भी छोटे-बड़े पेड़ गिर गये. तेज आंधी-तूफान से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर गढ़ना गांव स्थित सीताराम दास के घर का छप्पर आधीं में उड़ गया. इस क्रम में गृहस्वामी का 11वर्षीय पुत्र कौशल कुमार दास का एक हाथ भी टूट गया. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया बाजार के बांका रोड में यूको बैंक के सामने बारिश के बाद जलजमाव की भी स्थिति बनी. इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें