बांका. विद्युत विभाग की नयी व्यवस्था प्रीपेड स्मार्ट मीटर ने जिले में सियासी रंग ले लिया है. सरकार जहां इसे उपभोक्ताओं के लिए बेहतर बता रही है वहीं विपक्ष ने इसका खुला विरोध करना शुरु कर दिया है. विपक्ष का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक क्षति पहुंचेगी. ऐसे में क्या उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के प्रति संतुष्ट हो पायेंगे, यह सवाल आज बड़ा बन गया है. सरकार और विभाग की ओर से इस नयी व्यवस्था से लोगों को होने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है. दरअसल, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ने शहरी क्षेत्र में आज से तीन-चार वर्ष पूर्व ही घर-घर में स्मार्ट मीटर अधिष्ठापित कर दिया है. उपभोक्ता इसे अपना भी लिये हैं. वह रिचार्ज के जरिये बिजली उपभोग कर रहे हैं. देखा जा रहा है कि अब उपभोक्ताओं के उपर बकाया राशि लंबित नहीं रह पा रही है. अब इसे ग्रामीण क्षेत्र में भी पूर्णरुपेण लागू किया जा रहा है. विभागीय आंकड़े के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया है. इसके वनिस्पत अबतक 40 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिया गया है. 80 हजार उपभोक्ताओं के घरों में इसे जल्द लगाया जायेगा.
क्या है प्रीपेड स्मार्ट मीटर की व्यवस्था
पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अनुरुप बिजली उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाया गया था. मीटर के रीडिंग के अनुरुप उपभोक्ताओं के घरों पर विद्युत शुल्क की पर्ची वितरित किया जाता था, इसी के अनुसार उपभोक्ता अपना शुल्क जमा करते थे. लेकिन, अब प्रीपेड मीटर के जरिये अब उपभोक्ता मोबाईल के तर्ज पर रिचार्ज करेंगे और उसी के अनुसार विद्युत का उपभोग करेंगे. यानी रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कट जायेगी.
विभाग ने गिनाये फायदे
विभाग ने इसके कई फायदे गिनाये हैं. विभाग के मुताबिक, स्मार्ट प्रीपेड मीटर एक आधुनिक व्यवस्था है, जिससे उपभोक्ताओं को एक साथ कई सारी सुविधाएं मिलेगी. बिजली रिचार्ज मोबाईल के जरिये संभव हो जायेगा. बैलेंस का भी पता चल जायेगा. सही और सटीक रीडिंग मिलेगी. मोबाईल पर ही बिजली खपत की पूर्ण अपडेट रहेगा. इसका उपयोग सुरक्षित व आसान होगा. बिल का भुगतान आसानी से किया जा सकता है. साथ ही बिजली बचाने के तरीके और भी बहुत कुछ फायदे हैं. इतना ही नहीं प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बैलेंस जीरो होने पर उपभोक्ताओं को पूर्व में ही काॅल या एसएमएस के जरिये रिचार्ज की सूचना दे दी जायेगी. ताकि, वह समय रहते हुए अपना रिचार्ज कर पायेंगे.कहते हैं अभियंता
प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक बेहतर व्यवस्था है. उपभोक्ताओं को इसका उपयोग बेहद आसान हो जायेगा. बिजली बिल का भुगतान सुगम हो जायेगा. इससे संबंधित सारे अपडेट उपभोक्ताओं के मोबाईल पर रहेगा. बिजली खपत में कमी आयेगी और उपभोक्ताओं को इससे फायदा मिलेगा. इससे रीडिंग सटीक होगी. इसीलिए सभी उपभोक्ताओं से उनकी अपील होगी कि पूर्ण सहयोग कर प्रीपेड स्मार्ट मीटर को घर-घर में अधिष्ठापित कराएं. किसी प्रकार का संशय होने पर विभागीय अभियंता व कर्मी उनकी पूरी मदद करेंगे.
कुमार सौरभ, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है