बौंसी. बौंसी मेला के आकर्षण का केंद्र कृषि प्रदर्शनी में इस बार तैयारी काफी धीमी गति से चल रही है. जिलाधिकारी अंशुल कुमार और वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी शुक्रवार को प्रदर्शनी में गव्य विभाग द्वारा किसी भी तरह का कार्य नहीं कराया जा सका था. जिस कोने में गव्य विभाग का स्टाॅल व अन्य चीज प्रदर्श के लिए लगायी जाती है. वहां केवल बांस रखा हुआ पाया गया. हालांकि जिला उद्यान कार्यालय बांका के द्वारा मंदार महोत्सव 2025 में मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी मेला परिसर में प्रदर्श के लिए उद्यानिक फसलों की सूची तैयार कर दी गयी है. जिसमें सामान्य रूप से उत्पादित सब्जियों में फूल गोभी, बंदा गोभी, ब्रोकली, रेड कैवेज, मूली, गाजर, बैगन, टमाटर, शिमला मिर्च, स्ट्रॉबेरी सहित विभिन्न सब्जियों के अलावे फल, शहद, मशरूम, फूल एवं सजावटी पौधों के साथ-साथ औषधीय एवं सुगंधित पौधों की भी सूची तैयार की गयी है. जल छाजन विभाग के प्रदर्श को स्थानीय पेंटर छोटू कुमार के द्वारा बेहतर तरीके से तैयार किया जा रहा है. जिसमें कुआं, पौधरोपण के साथ-साथ अन्य जानवर भी प्रदर्श में दिखाये जा रहे हैं. प्रदर्शनी में मत्स्य विभाग के द्वारा भी अब तक केवल तालाब की रंगाई पुताई और मरम्मती का कार्य कराया गया है. तैयारी की धीमी रफ्तार को देखकर स्थानीय लोगों में भी असंतोष की भावना पनप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है