पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान आज
मतदान से जुड़े सामग्री, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया
अमरपुर. पैक्स चुनाव के पहले चरण में प्रखंड के 11 पैक्सों में मंगलवार को होने वाली पैक्स चुनाव की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को डीडीसी सह प्रभारी डीएम अंजनी कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार तथा एसडीपीओ विपिन बिहारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम तथा एसडीपीओ मतदान केंद्रों पर भेजे जा रहे पोलिंग पार्टी के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए पोलिंग पार्टियों के बीच वितरित किये जा रहे मतदान से जुड़े सामग्री, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया. बाद में डीडीसी, एसडीएम, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा समेत अन्य पुलिस बल भिखनपुर, शोभानपुर, बल्लीकित्ता, कोलबुजुर्ग आदि पंचायत पहुंचकर मतदान केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही मतदाताओं से निर्भिक व शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील किया. एसडीएम ने बताया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी बुथों पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है. पुलिस बलों के साथ दस बाइक गश्ती के द्वारा मतदान केंद्रों की निगरानी की जायेगी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रतीक राज ने बताया कि 11 पैक्सों के चुनाव लिए 31 अध्यक्ष तथा 92 सदस्य पद पर मतदान होगी. इसके लिए 29 बुथ बनाये गये हैं. हर बुथों पर सेक्टर पदाधिकारियो के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कुशमाहा एवं भिखनपुर पंचायत में सेक्टर पदाधिकारी के रूप में सीओ रजनी कुमारी, फतेहपुर एवं विशनपुर पंचायत में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राहुल कुमार, शोभानपुर एवं बल्लीकित्ता पंचायत में कृषि समन्वयक राजेश रंजन, तारडीह एवं सलेमपुर पंचायत में सीडीपीओ सुशीला धान, कोलबुजुर्ग तथा गोरगम्मा पंचायत में बीपीआरओ रौनक कुमार की नियुक्ति की गयी है. मतदान के बाद प्रखंड मुख्यालय में मतगणना कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है