वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी

भागलपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज मंदारहिल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 12:07 AM

बौंसी. भागलपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज मंदारहिल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. आठ कोच वाले इस एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारी को लेकर शनिवार को भी रेलवे के वरीय पदाधिकारी और कर्मी मंदारहिल स्टेशन पर पूरी रात लगे रहे. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को 6 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. जिसमें भागलपुर हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी है. मंदारहिल स्टेशन पर आज उद्घाटन के मौके पर कई कार्यक्रम किये जायेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में खास से लेकर आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर करीब 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

तीन घंटे का होगा कार्यक्रम

उद्घाटन के मौके पर मंदार हिल स्टेशन में करीब 3 घंटे का कार्यक्रम होगा. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्लेटफार्म संख्या एक पर भव्य मंच के साथ-साथ वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है. हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से कार्यक्रम में थोड़ा खलल पड़ सकता है, लेकिन रेल अधिकारी कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए तत्पर है. बताया गया कि सुबह के 9:30 बजे से कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य को स्वागत के साथ उनके निर्धारित जगहों पर बिठाने के बाद अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ, परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी, निर्मला बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय हरिमोहरा और रेल कर्मी के द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आधे घंटे से 45 मिनट तक चल सकता है. इसके ठीक बाद वंदे भारत ट्रेन का पीपीटी प्रेजेंटेशन होगा. वीडियो फिल्म दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले कार्यक्रम का लाइव भी दिखाया जायेगा. मंच पर ही गणमान्य अतिथियों, डीआरएम मनीष गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारियों के द्वारा आधुनिक परिवहन व्यवस्था के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका पर पेंटिंग, निबंध, स्पीच सहित अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विभिन्न विद्यालयों के बच्चे को सम्मानित करने का काम किया जायेगा. प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को नगद राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिया जायेगा. नोडल पदाधिकारी के सम्मान संबोधन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 12:05 पर बाराहाट की ओर से आकर मंच के समीप रुक जायेगी. 11:25 से 12:20 तक सांसद और विधायक के संबोधन के बाद एक नंबर प्लेटफार्म से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version