गणतंत्र दिवस को लेकर नगर व प्रखंड क्षेत्र में तैयारी जोरों पर

नगर व प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है. प्रखंड मुख्यालय स्थित झंडोत्तोलन स्थल पर प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:45 PM

फोटो 24 बौंसी 3. तिरंगे से सजी एक दुकान. बौंसी. नगर व प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है. प्रखंड मुख्यालय स्थित झंडोत्तोलन स्थल पर प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा, जबकि नगर पंचायत कार्यालय परिसर के सामने नगर अध्यक्ष कोमल भारती, मेला मैदान स्थित अशोक स्तंभ पर अंचलाधिकारी कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में इंस्पेक्टर राजरतन, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बंधुआ कुरावा थाना में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, रेफरल अस्पताल बौंसी में रेफरल अस्पताल प्रभारी डा. संजीव कुमार, अद्वैत मिशन में अध्यक्ष अरविंदाक्षण मडंबत, एसबीपी विद्या विहार में सचिव शशिकांत विक्रम, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में अध्यक्ष नदीम अख्तर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान, कार्यालय, पार्टी कार्यालय सहित अन्य जगहों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. दूसरी ओर गणतंत्र दिवस मनाये जाने के लिए तिरंगा और झंडों से पूरा बाजार सज गया है. बाजार में कपड़ों के तिरंगा, झंडो के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टोपी और बेजों की भरमार है. 5 रुपये से लेकर 25 रुपये तक के झंडा और बेज मार्केट में उपलब्ध है. गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों के दिल में उत्साह का उफान देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version